टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

हथियारों से लैस लुटेरों ने जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से की लूट

नई दिल्ली : जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट की खबर से हड़कंप मच गया है। दुरंतो एक्सप्रेस के बी-3 और बी-7 एसी कोच में सफर कर रहे यात्रियों से हथियारबंद बदमाशों ने लूट की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बादली इलाके में बदमाशों ने यात्रियों से लूट की। हथियारों के बल पर वे मोबाइल, कैश और अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने में कामयाब रहे। आरपीएफ ने इस मामले में कहा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। दुरंतो एक्सप्रेस सिग्नल क्लियर ना होने के कारण बादली के इलाके में रुकी थी। उसी वक्त चाकुओं और धारदार हथियारों से लैस 8-10 बदमाश ट्रेन के बी थ्री और बी 7 कोच में घुस आए। उन्होंने यात्रियों के गले पर चाकू रखकर कीमती सामानों को लूट लिया। करीब 10-15 मिनट तक वे यात्रियों से बैग, कीमती सामान, कैश, मोबाइल और गहनों की लूटपाट करते रहे। लूटपाट को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए। यात्रियों ने कोच में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एसी कोच में ऐसी वारदात हुई और सुरक्षा का कोई इंतजाम नहींं था। जबकि उत्तर रेलवे के सीआरपीओ का भी बयान आया है। सीआरपीओ ने कहा कि इस मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं, वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे और मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button