स्पोर्ट्स

चहल के चंगुल में फंसा ऑस्ट्रेलिया, छह विकेट लेकर रच दिया इतिहास


नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया। चहल ने इस मैच में 10 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट लिए। चहल ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट लेकर कंगारुओं की कमर ही तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ऑल आउट हो गई। चहल के छह विकेट के अलावा भारत के लिए भुवी और शमी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतक जमाया। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर छह विकेट लेकर चहल ने इतिहास रच दिया। चहल भारत की तरफ से मेलबर्न में छह विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ बन गए। हालांकि चहल से पहले अजीत अगरकर भी मेलबर्न में 42 रन देकर छह विकेट ले चुके हैं। अगरकर ने ये काम 2004 में किया था, लेकिन अगरकर एक तेज़ गेंदबाज़ थे।

Related Articles

Back to top button