डिविलियर्स बोले- पाकिस्तान में खेलने के लिए ये है सही समय
AB de Villiers hopes his involvement in PSL will encourage players to return Pakistan: दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को उम्मीद है कि इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनके खेलने से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वहां जाकर खेलने की प्रेरणा मिलेगी. पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद से अपने सारे घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले हैं. डिविलियर्स नौ और 10 मार्च को पीएसएल में लाहौर में दो मैच खेलेंगे.
एबी डिविलियर्स ने बीबीसी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगा कि यह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली में मदद करने का मौका है. मैं कुछ साल पहले वहां नहीं जाना चाहता था, क्योंकि हम सभी चिंतित थे लेकिन मुझे लगता है कि अब अब वहां खेलने का सही समय है.’
साल 2017 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है. वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.
टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.