अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं नेता और अधिकारी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने अधिकारियों और नेताओं को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करवाने के लिए कहा है. सत्यपाल सिंह का कहना है कि सरकारी स्कूल और अस्पतालों की सेहत में तभी सुधार होगा जब अधिकारियों के बच्चे सरकारीस्कूलों में पढ़ेंगे और वे अपने परिजनों का इलाज सरकारी अस्पतालों में करवाएंगे.
मंत्री ने ‘ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा-वर्तमान स्थिति, चुनौतियां एवं समाधान’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय विचार गोष्ठी में कहा कि अधिकारी सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत सुधारने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. उन्होंने बताया, ‘यह तभी संभव हो होगा, जब अधिकारी,नेता, प्रभावी और उंचे पदों पर बैठे लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढाएंगे. साथ ही अपने परिजनों का इलाज सरकारी अस्पतालों में कराएंगे’.
इस दौरान अन्य जानकारों ने भी कहा कि चंडीगढ़ में स्थानीय अफसरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, जिससे वहां स्कूलों की बुनियादी सुविधाएं बेहतर हुई है. इसके अलावा इन स्कूलों के परीक्षा परिणाम भी बेहतर हुए है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सरशिक्षक ड्यूटी से नदारद रहते हैं जो चिंतनीय है. इस अवसर पर संस्था की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों पर कराए सर्वेक्षण की रिपोर्ट की एक पुस्तिका का भी विमोचन भी किया किया.
बता दें कि इस दौरान डॉ. सत्यपाल सिंह के अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व निदेशक कर्नल सिंह, विचार गोष्ठी समिति के अध्यक्ष कप्तान सिंह भी मौजूद थे.