साइना, श्रीकांत मलेशियाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
कुआलालम्पुर : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । सातवीं वरीयता प्राप्त साइना को अपना मुकाबला जीतने में 39 मिनट लगे जिसने हांगकांग की पुइ यिन यिप पर 21 . 14, 21 . 16 से जीत दर्ज की। अब वह सत्र के पहले सुपर 500 टूर्नामेंट में जापान की नोजोमी ओकुहारा से खेलेगी । दुनिया की नौवे नंबर की खिलाड़ी साइना का ओकुहारा के खिलाफ 8.4 का रिकार्ड है । उसने पिछले साल डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में भी ओकुहारा को हराया था । यह मुकाबला जीतने पर साइना का सामना चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है । पुरूष एकल में श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट को 23 . 21, 8 . 21, 21 .18 से हराया । अब उनका सामना कोरिया के सोन वान हो से होगा । पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप को हालांकि इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग ने 21 . 17, 25 . 23 से मात दी । महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को इंडोनेशिया की नि केतुत महादेवी और रिजकी अमेलिया प्रदीप्ता ने 21 . 18, 21 . 17 से हराया ।