व्यापार
सायना ने एडलवाइस ग्रुप की ब्रांड एंबेस्डर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/syna.jpg)
बेंगलुरु। भारतीय दिग्गज बैर्डंमटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ बहु-वर्षीय करार किया। सायना ने इस करार के साथ ही कंपनी की ब्रांड एंबेस्डर बन गई हैं। उन्होंने अपने मैचों के दौरान कंपनी की जर्सी को प्रायोजित करने का निर्णय लिया है। इस करार की पहल विश्व नंबर-1 खिलाड़ी के प्रबंधन कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने की है। सायना ने कहा, ‘‘एडलवाइस एक विश्वसनीय कंपनी है क्योंकि बहुत समय पहले ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) के दिनों में यह पहली ऐंसी कंपनी थी जिसने महिला सशक्तिकरण और खेल का प्रचार किया था।’’ सायना ने ट्विटर पर कंपनी के प्रतीक चिन्ह के साथ अपनी फोटो भी साझा की और लिखा कि वह एडलवाइस की ब्रांड एंबेस्डर बनकर काफी खुश हैं।