लखनऊ : एनबीआरआई में दो दिवसीय गुलाब और ग्लैडिओलस प्रदर्शनी का शुभारम्भ वनस्पति उद्यान के केंद्रीय लॉन में शनिवार को किया गया. प्रो.बारिक ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभाग, स्वायत्त निकाय, व्यक्तिगत उत्पादक, महिलायें, नर्सरियों के लोग एवं मालियों से विभिन्न वर्गो में प्रतिभागिता हेतु 68 प्रदर्शकों से कुल 915 प्रविष्टियॉं प्राप्त हुईं.
प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण के रूप में संस्थान द्वारा एक विशेष मंडप (एनबीआरआई पवेलियन) में गुलाब व ग्लैडियोलस कट फ्लावर्स, विकसित प्रौद्योगिकियों एवं हर्बल उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया हैं. प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न पौध समूहों जैसे बोगेनविलिया, कैक्टस, औषधीय पौधों, फ़र्न पौधों के जर्मप्लाज्म संग्रह को भी आमजन हेतु लगाया गया हैं जबकि सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी प्रदर्शनी के दौरान किया गया. वही आम जनता हेतु पौधों की विभिन्न प्रजातियां बिक्री हेतु उपलब्ध है.
प्रदर्शनी प्रारम्भ होने से पूर्व विशिष्ट निर्णायकों के द्वारा चुने गए कुछ पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं:-
प्रदर्शनी के सर्वोत्तम गुलाब: माल नर्सरी रनिंग चैलेंज कप (एचएएल, उपसाधन प्रभाग, लखनऊ), प्रदर्शनी के सर्वोत्तम ग्लैडिओलस स्पाईक: सैय्यद गुलाम अब्बास काज़मी मेमोरियल रनिंग चैलेंज शील्ड (नैंसी मौर्या, मलिहाबाद, प्रदर्शनी के सर्वोत्तम एचटी लाल गुलाब: परसी-लैंकास्टर चैलेंज कप (एचएएल उपसाधन प्रभाग), प्रदर्शनी के सर्वोत्तम एचटी दुरंगे गुलाब: आरवी सिथोले मेमोरियल चैलेंज कप (राजेंद्र पाल सिंह, पीएसी 35 बटालियन, महानगर), प्रदर्शनी के सर्वोत्तम सुगन्धित हाइब्रिड टी गुलाब: चौधरी अकबर हुसैन मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी (एएम सक्सेना, सी-753, लखनऊ), प्रदर्शनी के सर्वोत्त्म रंगीन धारीदार एचटी गुलाब: हृदय प्रसाद तिवारी रनिंग चैलेंज चैलेंज शील्ड (नैंसी मौर्या, मलिहाबाद), प्रदर्शनी के सर्वोत्तम एचटी पीले गुलाब: सुलभ तिवारी मेमोरियल रनिंग चैलेंज कप (एएम सक्सेना, सी-753, लखनऊ), प्रदर्शनी के सर्वोत्तम गुलाबी गुलाब: श्रीमती कुमुद रस्तोगी मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्रॉफी (एचएएल,उपसाधन प्रभाग), प्रदर्शनी की सर्वोत्तम भारतीय प्रजनित हाइब्रिड टी गुलाब: राजा भद्री रनिंग चैलेंज शील्ड (एचएएल, उपसाधन प्रभाग).