मसखरापन आसान है, कॉमेडी नहीं : बज्मी
नई दिल्ली। फिल्मकार अनीस बज्मी ने कहा कि नग्नता और दोहरे मतलब वाले संवादों के साथ ‘मसखरी’ करना आसान है, लेकिन ‘कॉमेडी’ के साथ हिट फिल्म करना मुश्किल काम है। अनीस ने ‘वेलकम’ और र्‘ंसग इज किंग’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों दी हैं। निर्देशक ने बताया, ‘‘कॉमेडी काफी मुश्किल काम है और मैं कह सकता हूं कि अब तक की जो कॉमेडी फिल्में मैंने बनाई है, उन सभी को मैंने गुस्से में या बहुत ही खराब मूड में लिखा है।’’
‘किंग अंकल’, ‘राजू चाचा’ और ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी फिल्में बनाने वाले 35 वर्षीय फिल्मकार का कहना है कि वह ऐसी फिल्में बनाना पसंद करेंगे, जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकें।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मसखरेपन में भरोसा नहीं है, मैं सिर्फ ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करता हूं जिसे मैं अपनी बेटी और पत्नी के साथ बैठकर देख सकूं। मैं अपनी फिल्मों को अधिक परिवार उन्मुख चाहता हूं।’’निर्देशक की आगामी फिल्म ‘वेलकम बैक’ साल 2००8 में आई फिल्म ‘वेलकम’ का सीक्वल है और इस पर उनका कहना है कि वह इस बात को जानते थे कि सीक्वल बनाना आसान नहीं और इसी कारण उन्हें फिल्म बनाने में इतना अधिक समय लगा।
अनीस ने इस बात को साफ किया था कि जॉन अब्राहिम को अक्षय की जगह नहीं लिया गया है, क्योंकि अक्षय का कोई विकल्प नहीं है। अक्षय एक बड़े सितारे हैं और जो वह करते हैं, वैसा कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी नई थी और इसीलिए इसमें जॉन को लिया गया।