लखनऊस्पोर्ट्स

रवि शंकर बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते बने ओपन वर्ग के चैंपियन

लखनऊ। वरीय शतरंज खिलाड़ी रवि शंकर ने 18वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के सहारे खिताब जीत लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित 5,000 हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड में रवि शंकर ने मेधांश सक्सेना को, कपिल कुमार खरे ने कुलदीप शंकर को और ए.वामसी कृष्णा ने आदर्श पाल को मात देते हुए पूरे अंक जुटाए।
18वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट
पांचवें राउंड के बाद रवि शंकर, ए.वामसी कृष्णा और कपिल कुमार खरे के समान 4-4 अंक रहे जिसके बाद टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के चलते रवि शंकर पहले स्थान पर रहे जबकि ए.वामसी कृष्णा को दूसरा व कपिल कुमार खरे को तीसरा स्थान मिला। मेधांश सक्सेना साढ़े तीन अंक के साथ चौथे व कुलदीप शंकर तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
अंडर-10 आयु वर्ग में एक्सीलिया स्कूल के अध्यांश सक्सेना सर्वाधिक दो अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। शिवानी पब्लिक स्कूल के आर्यन रावत व उज्जवल राज श्रीवास्तव के समान एक-एक अंक रहे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते आर्यन दूसरे व उज्जवल तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-14 आयु वर्ग में स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। डीपीएस एल्डिको के आदित्य पंत तीन अंक के साथ दूसरे व शिवानी पब्लिक स्कूल के आकाश त्रिपाठी दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के आदर्श पाल तीन अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button