टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
वॉरियर्स फुटबॉल कपः भरत के गोल से गोल्डन ब्वायज खिताबी दौर में


लविवि की महिला फुटबॉल टीम अमृतसर के लिए रवाना
लखनऊ। अमृतसर (पंजाब) के जीएनडी यूनिवर्सिटी में 22 जनवरी से शुरू होने वाली नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पफुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) की महिला फुटबॉल टीम की घोषणा रविवार सुबह हुई और शाम को टीम अमृतसर के लिए रवाना हो गई। टीम कोच सम्पत सिंह बनाए गए है।
चयनित महिला फुटबॉल टीम-
नित्या निषाद, स्नेहा यादव, प्रिया यादव, नेहा रावत, सविता गौड़, ज्योति गौतम, नेहा यादव, मोनिका शुक्ला, अनु रॉय, मोनिका, सुमेधा गौतम, सावित्री, नीलम सिंह, कुसुमलता और अंजलि।