प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां पूरी, काशी में चहुंओर अतिथि देवो भव का भाव
वाराणसी। धर्म नगरी वाराणसी में 15वें प्रवासी दिवस सम्मेलन की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह हैं। विभिन्न होटलों सहित टेंट सिटी और चयनित घरों में भी प्रवासियों के प्रति अतिथि देवो भव का भाव छलक रहा है। रविवार को एक बार फिर विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और प्रदेश की एनआरआई मंत्री स्वाति सिंह ने बड़ालालपुर स्थित पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल और टेंट सिटी का निरीक्षण किया। अफसरों को वीके सिंह ने चेताया कि मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाये। रविवार को टेंट सिटी में विभिन्न देशों से मेहमान पहुंचने लगे हैं। प्रवासी मेहमानों का बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के आगमन हाल में स्कूली बच्चों ने गुलाब के फूल देने के साथ रोली-चंदन लगाकर स्वागत किया। बच्चों के स्नेह से मेहमान बदगद दिखे। इसके पहले एयरपोर्ट के अंदर भी मेहमानों को चंदन लगाया गया। इसके बाद आरती, फिर माला पहनाकर व रुद्राक्ष देकर टेंट सिटी के लिए लक्जरी वाहनों से भेजा गया।
मुख्य कार्यक्रम स्थल और टेंट सिटी की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य सम्मेलन स्थल (टीएफसी) और टेंट सिटी को एसपीजी के साथ सुरक्षा बलों ने अपने घेरे में ले लिया है। अर्ध सैनिक बल के जवान दोनों जगहों पर मुस्तैदी से आने-जाने वालों की निगरानी कर रहे हैं। एसपीजी के आईजी के साथ उनकी टीम ने हस्तकला संकुल में आईजी विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी आनन्द कुलकर्णी, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी विनय सिंह और अन्य अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर एसपीजी ने वहां सुरक्षा का तीन स्तरीय घेरा बनाया है। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल सील करा दिया है। टेंट सिटी में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए सादे परिधान में पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं। साथ ही सिविल पुलिस और सीआईएसएफ, आरपीएफ और सीआरपीएफ के जवान भी मोर्चे पर डटे हुए हैं। टेंट सिटी के बाहर यूपी 100 की टीम बाहर गश्त कर रही है। यहां सुरक्षा की कमान एसपी के जिम्मे सौंपी गई है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए टेंट सिटी, टीएफसी, गंगा घाट समेत शहर के प्रमुख चौराहों व स्थलों पर 447 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दीन दयाल हस्तकला संकुल, बड़ालालपुर स्टेडियम, टेंट सिटी समेत सभी कार्यक्रम स्थलों की डॉग स्क्वाड दस्ते ने आज भी गहनता से जांच की। सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज करेंगे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को प्रातः 9:30 बजे दीनदयाल हस्तकला संकुल परिसर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी व न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बक्शी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हस्तकला संकुल में हरियाणा स्टेट पवेलियन में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे और उसके बाद विभिन्न देशों से आए भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी प्रवासी भारतीय दिवस परिसर में ही मुलाकात करेंगे। पहले ही दिन लगभग 700 युवा अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में चुने हुए छात्रों के साथ संवाद करेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रवासी भारतीय मेहमानों के साथ भोजन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन
सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन जगरनाथ हैं। दोपहर में प्रधानमंत्री दुनिया के चुनिन्दा प्रवासियों के साथ भोजन करेंगे। मेज़बान बने प्रधानमंत्री के साथ विश्व के 200 चुनिन्दा मेहमान हेक्सागोनल डाइनिंग टेबल पर साथ बैठकर देसी जायके के भोजन का आनन्द लेंगे। इस खास शाही दावत के लिए 200 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। लंच के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मॉरीशस के समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसी दिन सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मुख्य। दूसरे दिन ही भारत को जानिए क्विज अवार्ड सेरेमनी और मारीशस की लेखिका रेशमी रामधोनी की किताब प्राचीन भारत संस्कृति और नागरिकता पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। तीसरे और अन्तिम दिन समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।