अगर इंटरनेट पर किसी अंजान से चैटिंग करते-करते आप किसी को दिल दे बैठी हैं तो ये एक अच्छी बात हो सकती है। अब आप दिल से स्वीकार कर सकती हैं कि आप रिलेशनशिप में हैं और किसी के लिए आप बेहद मायने रखती हैं। फिर भी, प्यार की शुरूआत में आपको थोड़ा ध्यान रखने की ज़रूरत है। नए रिलेशनशिप में अक्सर जल्दबाजी खतरनाक हो सकती है।
आमतौर पर लड़कियां जल्द ही किसी पर विश्वास कर लेती है और अपनी बातें शेयर करने लगती हैं। जिसका खामियाज़ा नए रिलेशनशिप के लिए कभी- कभी नेगेटिव भी हो सकता है। अभी आपको अपने पार्टनर को थोड़ा समय देने की ज़रूरत है। अगर अब तक आप अपने परफेक्ट मैच को नहीं ढूंढ पाई हैं तो आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कीजिए और जानिए ऑनलाइन डेटिंग के समय आपको किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अपनी प्राइवेट फोटो शेयर न करें
रिलेशनशिप की शुरूआत में लड़कियों को इस मामले में दिमाग से काम लेना चाहिए। खास कर जब आपको पता न हो कि आपके ब्वॉयफ्रेंड का फोन या लैपटॉप कौन- कौन चला रहा है। लैपटॉप घर का कोई भी सदस्य इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में आपको अपनी इमेज का खास ख्याल रखना चाहिए।
पासवर्ड भूल कर भी शेयर न करें
पासवर्ड हमेशा सीक्रेट होना चाहिए। साथ रहने और एक दूसरे पर विश्वास करने का मतलब ये कतई नहीं होना चाहिए कि आप मोबाइल या सोशल नेटवर्किंग साइट्स के पासवर्ड भी शेयर करें। कभी-कभी हमारे पास कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिससे आपके पार्टनर को गलतफहमी भी हो सकती है।
अपने पार्टनर के हाथ में अपना मोबाइल फोन न दें
अगर आपका पार्टनर आपको किसी और के साथ देखकर ईर्ष्या करता हो और थोड़ा पज़ेसिव हो तो आपको समझदारी दिखानी होगी। अपने मोबाइल को उससे दूर रखें या फिर गलतफहमी पैदा करने वाले मैसेज को डिलीट कर दें। बेहतर यही होगा कि आप दोनों पहले एक दूसरे पर विश्वास बढ़ाएं।
बैंक की जानकारी शेयर न करें
अपने एकाउंट से रिलेटड जानकारी शेयर करने से पहले दो बार सोच लें। बैंक अकाउंट, एटीएम पिन रिलेशनशिप की शुरूआत में शेयर करने से बचना चाहिए। धीरे-धीरे जब रिलेशनशिप में स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हो जाए और विश्वास हो जाए, उसके बाद ही इस तरह की जानकारी वो भी ज़रूरत पड़ने पर शेयर करें।
फैमिली सीक्रेट या पास्ट रिलेटड बातें न बताएं
घरेलू बातें ऑनलाइन डेटिंग के समय शेयर नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आपके पास्ट से संबंधित कोई बात है तो ऑनलाइन डेटिंग की शुरूआत में इसे शेयर करने से बचें।