ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर बने विराट कोहली

नई दिल्ली : विराट कोहली ने आज आईसीसी के अवॉर्ड फंक्शन में भी अपने नाम का डंका बजा दिया। आईसीसी ने आज 2018 के लिए अपने अवॉर्ड्स की घोषणा की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया। विराट आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना गया है। इस तरह विराट यहां खिताबों की हैटट्रिक जमा दी है। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना हो। आईसीसी ने मंगलवार को टीम ऑफ द इयर की घोषणा कर दी। साल 2018 की परफॉर्मेंस पर चुनी गई इस टीम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी दोनों टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना है। विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को भी चुना गया है। आईसीसी ने विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द इयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना है। यह पहला मौका है, जब विराट को आईसीसी का टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब मिला हो, जबकि वनडे क्रिकेट के लिए यह लगातार दूसरी बार है, जब उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया हो। साल 2018 में विराट को यह खिताब मिला था। विराट ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में 133.55 के औसत से कुल 1202 रन बनाए। इसी साल उन्होंने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की।

आईसीसी ने अपनी इस टीम को बैटिंग क्रम के अनुसार घोषित किया है। भारत के अलावा इस टीम में न्यू जीलैंड से 3, श्रीलंका, विडींज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। न्यू जीलैंड के टॉम लैथम के साथ श्री लंका के दिमुथ करुणारत्ने को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप मौका मिला है। न्यू जीलैंड के केन विलियमसन को नंबर 3 पर और कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर चुना गया है। विराट भारत के लिए भी टेस्ट टीम में नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं। 5 नंबर पर न्यू जीलैंड के हेनरी निकोल्स, 6 नंबर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, नंबर 7 पर जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज), 8 पर कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), 9 नंबर पर नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 10 नंबर पर जसप्रीत बुमराह (भारत) और 11वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) को मौका मिला है। आईसीसी की वनडे टीम की बात करें, तो इस टीम में सबसे ज्यादा भारत और इंग्लैंड के 4- 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके बाद न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से एक-एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button