अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय मूल के चिकित्सक दंपती फर्जीवाड़ा में दोषी

crimeवाशिंगटन। खालिस्तान आंदोलन के समर्थक भारतीय मूल के एक डॉक्टर को हेल्थकेयर के फर्जीवाड़े के तहत अमेरिका सरकार को 25 लाख डॉलर का चूना लगाने के जुर्म में पत्नी के साथ दोषी ठहराया गया है। उन्होंने उस चिकित्सकीय प्रक्रिया के लिए दावा किया था जो उन्होंने किया ही नहीं था। मेरीलैंड की एक संघीय जूरी ने परमजीत सिंह अजरावत और उनकी पत्नी सुखवीन कौर अजरावत को इस मामले में दोषी ठहराया। अमेरिकी अटार्नी के मेरीलैंड जिला कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इन पर एक हेल्थकेयर प्रोगाम के बारे में क्षूठा बयान देने, न्याय में अवरोध डालने, पहचान चोरी करने के आरोप थे। दंपती ने हेल्थकेयर के उन कार्यों के लिए दावा किया था जो उन्होंने किया ही नहीं था। यह दोषसिद्धि एक दर्दनिवारक क्लीनिक के संदर्भ में है जो वे चलाते हैं। पति-पत्नी दोनों चिकित्सक हैं।

Related Articles

Back to top button