अद्धयात्म
यहाँ होती है ऊंटों के बीच लड़ाई, हकीकत जानकर आप हो जायेगें पागल….
आज तक आपने लोगों के बीच में लड़ाई होते हुए देखा होगा मगर क्या आपने कभी ऊंटों के बीच लड़ाई देखी है मगर इनके बीच में यह लड़ाई खाने के लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए होती है, जिसको जानकर आप भी चौंक जाएंगे ।
बताया जा रहा है कि इस लड़ाई तुर्की में सेल्कुक के लोग ‘पारंपरिक और अनोखे अनुभव’ के लिए इकट्ठा होते हैं । इस उत्सव में दो नर ऊंट और एक मादा ऊंट को मैदान में छोड़ दिया जाता है और फिर दोनों नर ऊंट मादा के लिए लड़ पड़ते है । बताया जा रहा है कि यह लड़ाई उटनी के लिए होती हैं । इस खेल में दो नर ऊंट मादा ऊंट की प्रतिक्रिया पाने के लिए उनके सामने नेतृत्व करते है । दोनों ऊंट जब एक-दूसरे के साथ कुश्ती करते हैं तो अक्सर ही उनके मुंह से सफेद लार उगलते देखा जा सकता है जो कि उत्तेजना के कारण होता है ।