कहीं आप तो नहीं करते सर्दियों में ये काम, अगर करते हैं तो अभी जान ले नुकसान
सर्दियाँ आते ही अपने साथ कई परेशानियाँ ले कर आती है । अभी सदियाँ अपने चरम पर है और यह अपने साथ कई परेशानियाँ खड़ी भी किए हुए है । सर्दियाँ आते ही हम बीमार पड़ने लगते हैं । पर सारी गलती हम मौसम की कहें यह बात भी तो गलत हैं ना ।
आज हम बात कर रहे हैं की जब सर्दियाँ आती है तो हम कई बद्लाव खुद के साथ करते हैं और कई बार वह बदलाव हमारे लिए बहुत ही भरी पड़ते हैं । आज उन्हीं बदलाव के बारें में कुछ कस बात करने जा रहे हैं और आगाह करने जा रहे हैं की किस तरह आपकी गलतियाँ आप पर भारी पड़ सकती है । आइये जानते हैं इस बारें में एक खास जानकारी ।
जब भी सर्दियाँ आती है तो हम कई ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं की वह गलतियाँ हमको बहुत ज्यादा बीमार और सेंसेटिव बना देती है ।
सर्दियों में बहुत लोग है जो पानी कम पीते हैं जब की सरियों में पानी की आवश्यकता हमारी बॉडी को उतनी ही पड़ती है जितनी गर्मी में यह कई बार हमारे शरीर में दी हायड्रेशन , यूरीन इन्फेक्शन और स्किन प्रॉबलम का कारण बनता है ।
सर्दियों में हम थोड़े ज्यादा ही अलसाए हुए रहते हैं जिसके कारण हम व्यायाम , सेर को छोड़ देते हैं जिसके कारण सर्दियों में जोड़ों का दर्द और मोटापा जैसी परेशानी हमको ज्यादा होती है ।
सर्दियों में हम बहुत ज्यादा कपड़े पहनते हैं कई बार तो एक के उपरा एक कई कपड़ों की परत चढ़ा लेते हैं जो हमारी बॉडी को गरम तो कर देते हैं पर जब भी हम कपड़े बदलने लगते है या थोड़ी भी ठंडी हवा हमको लगती है तो हम बहुत जल्द बीमार पड़ जाते हैं क्योंकि इतना जल्द तापमान का अंतर हमारा शरीर नही झेल पाता और हम बीमारी की और अग्रसर हो जाते हैं ।
हम ठंड में रूखी त्वचा से बचने के लिए बहुत ज्यादा क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं जो की हमारी स्किन के लिए बिलकुल भी अच्छा नही होता उसमें कई तरह के केमिकल होते हैं जिसके कारण हमको कैंसर का खतरा भी बना रहता है ।
बहुत ज्यादा जंक फूड और तला हुआ मसालेदार खाना खाते हैं जिसके कारण मोटापा, केलेस्ट्रोल का बढ़ना ,जोड़ों का दर्द दिल की बीमारी की परेशानी जैसी कई बीमारियाँ हो जाती है । स