उत्तर प्रदेशलखनऊ
बाप ने किया एक साल के बेटे का सौदा
सहारनपुर: उत्तरप्रदेश में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक बाप ने अपने ही एक साल के बेटे को पैसों की खातिर बेच दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम उगराउ निवासी इकराम ने अपने एक साल के बेटे उवेस को गांव की एक आशा सेविका नर्स के साथ मिलकर सांठ-गाठ करते हुए उसे यमुनानगर हरियाणा के एक दंपति के हाथ 45 हजार रुपए पर बेच दिया।बताया जा रहा है कि जब उसकी पत्नी अपने मायके से घर लौटी तो उसे अपने पति की करतूत का पता चला जिससे महिला ने गांव वालों व रिश्तेदारों को इकट्ठा कर लिया और थाने पहुंचकर अपने पति व आशा सेविका के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी। शर्मा ने बताया कि सोमवार को बेचा गया बच्चा उसकी मां के सुपुर्द करा दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।