जीवनशैली

जानिए क्या करें खास कि व्यक्तित्व बन जाए आकर्षक

आकर्षक व्यक्ति हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. अट्रैक्शन अनादिकाल से हर जीव की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के उपायों द्वारा आकर्षक व्यक्तित्व पाने के तरीके बताए गए हैं. ज्योतिषाचार्य कमल नंदलाल बता रहे हैं शुक्रवार के खास उपाय जिनसे आपका व्यक्तित्व होगा आकर्षक.जानिए क्या करें खास कि व्यक्तित्व बन जाए आकर्षक

* ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह रूप सौंदर्य, आकर्षण और ग्लैमर का कारक है.

* शुक्र ग्रह के स्वामी इंद्र, इसकी देवी लक्ष्मी और इसके देवता कामदेव माने गए हैं.

* जिन लोगों की कुंडली में मजबूत और शुभ शुक्र ग्रह होता है उनमें एक विशेष तरह का ओरा होता है.

* लक्ष्मी धन के साथसाथ,सौंदर्य, आकर्षण व प्रभावी व्यक्तित्व प्रदान करने वाली देवी भी है.

* बृहदपराशर होरा शास्त्र के अनुसार कुंडली में शुभ-बली शुक्र व्यक्ति को खूबसूरत चेहरा व आकर्षक नेत्र देता है.

* कुंडली में अशुभ और निर्बल कमज़ोर शुक्र व्यक्ति को बेडौल और बदसूरत बनाता है.

* शुक्र के खास मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के चारों ओर एक पॉजिटिव ओरा बनता है.

* शुक्रवार का व्रत करने से पॉजिटिव एनर्जी हासिल होती है जिससे आंखों में तीव्र आकर्षण प्रभाव पैदा होता है.

* बिगड़े शुक्र को ठीक करने के लिए स्फटिक से बने शिवलिंग की उपासना रामबाण उपाय है.

* बिगड़े शुक्र को ठीक करने के लिए छह मुखी रूद्राक्ष धारण किया जा सकता है.

* शुक्र को मजबूत करके खुद को अट्रैक्टिव बनने के लिए तेराह मुखी रूद्राक्ष पहना जाता है.

* अरंड मूल की जड़ को ताबीज में पहनने से व्यक्ति अपने आकर्षण से समूह को संबोधित करने की शक्ति पा लेता है.

* दहि से नियमित स्नान भी व्यक्ति को आकर्षक बनाने में सहायक होता है.

* चेहरे पर मुलतानी मिट्टी और सफ़ेद चंदन के इस्तेमाल से भी आकर्षण बढ़ता है.

राशि अनुसार शुक्र के ये उपाय करके अट्रैक्शन के साथ-साथ पाए बहुत कुछ

मेष: किसी गरीब महिला को शक्कर दान करें. – इससे दांपत्य सुख में वृद्धि होगी.

वृष: शिवलिंग के निमित मिट्टी के दिए में घी का दीपक जलाएं. – इससे रोग विकार समाप्त होंगे.

मिथुन: बेडरूम में कर्पूर की ज्योत जलाएं. – इससे रोमांटिक क्षेत्र मजबूत होगा.

कर्क: पूजाघर में चंदन से धूप करें. – इससे पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.

सिंह: पर्स या हैंडबैग पर थोड़ा सा इत्र लगाएं. – इससे आमदनी बढ़ेगी.

कन्या: देवी लक्ष्मी पर कमलगट्टे चढ़ाएं. – इससे दुर्भाग्य समाप्त होगा.

तुला: मस्तक पर अबीर से तिलक करें. – इससे मनोबल में वृद्धि होगी.

वृश्चिक: किसी गरीब कन्या को आटा दान करें. – इससे आर्थिक उन्नति होगी.

धनु: किसी बूढ़े भिखारी को रेशमी कपड़ा दान करें. – इससे पारिवारिक विवाद शांत होंगे.

मकर: गरीब बच्चों में खीर बांटें – इससे लव लाइफ में सक्सेस मिलेगी.

कुंभ: किसी धर्मस्थान में चावल दान करें. – इससे भाग्य बलवान होगा.

मीन: किसी गंदे नाले में गुलाबी फूल फैक दें. – इससे संबंधों से कड़वाहट दूर होगी.

महाभाग्य का महाउपाय

महादेवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें – लक्ष्मी मंत्र “ॐ कामाक्ष्यै नमः” का जाप करें – शुक्रवार पर करें ये महाउपाय और बन जाएं अट्रैक्टिव.

महाउपाय: माता लक्ष्मी पर मुलतानी मिट्टी चढ़ाएं और उसका फेसपैक की तरह इस्तेमाल करें.

Related Articles

Back to top button