व्यापार

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स 36,450 के पार

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्‍स सुबह 50.67 अंक बढ़कर 36,245.77 पर निफ्टी 9.95 अंकों की मजबूती के साथ 10,859.75 के स्‍तर पर खुला.  वहीं शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 260 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त के साथ करीब 36,455 के स्‍तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी की बढ़त 80 अंकों तक पहुंच गई.

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स 36,450 के पारयस बैंक में 6 फीसदी की मजबूती

कारोबार के दौरान जिन शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी देखी गई उनमें यस बैंक शामिल है. निजी क्षेत्र के इस बैंक के शेयर 6 फीसदी तक मजबूत हुए. दरअसल, यस बैंक ने नए एमडी और सीईओ रवनीत सिंह गिल का चयन कर लिया है. गिल यस बैंक में राणा कपूर का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है. वह वर्तमान में जर्मनी के डॉयचे बैंक के भारत में प्रमुख हैं. बता दें कि बीते साल आरबीआई ने राणा कपूर को जनवरी 2019 अंत तक पद छोड़ने का निर्देश दिया था. माना जा रहा है कि कपूर के कार्यकाल के दौरान बैंक द्वारा दो वर्षों के लिए डूबे कर्ज को कम करके दिखाये जाने पर आरबीआई ने यह कदम उठाया था.

इस ऐलान के बाद गुरुवार को भी कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर में तेजी देखी गई. यस बैंक के शेयर 15 फीसदी बढ़त के साथ 225.95 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि 213 के स्‍तर पर बंद हुआ. गुरुवार को बैंक के शेयर में दर्ज तेजी के बाद भी शेयर मूल्य उसके 52 सप्ताह के उच्चस्तर से करीब 40 फीसदी नीचे है.

सुबह 10 बजे सेंसेक्‍स की चाल

ये शेयर भी रहे बढ़त में

यस बैंक के अलावा एचसीएल, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी, वेदांता, एक्‍सिस बैंक, रिलायंस, एलएंडटी और मारुति हैं. वहीं एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.  वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई. रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 71.00 के स्तर पर खुला. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 27 पैसे बढ़कर 71.07 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button