आखिर में बात करेंगे टीवी और फिल्म अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की जो शादीशुदा होने के बाद भी अपना दिल ना संभाल सके और ऐसा उनके साथ एक नहीं बल्कि दो बार हुआ। बता दें कि साल 2010 में करण ने मशहूर टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ से छोटे परदे वाला स्टारडम हासिल कर लिया था। लेकिन इस सीरियल के दौरान करण अपनी को-एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को दिल दे बैठे थे। गौरतलब है कि करण इस सीरियल से पहले ही टीवी अभिनेत्री श्रृद्धा निगम (2008-2009) से शादी कर चुके थे। लेकिन शो से पहले ही वह एक तलाकशुदा जिंदगी जी रहे थे। ऐसे में करण ने साल 2012 में अपनी जिंदगी में जेनिफर को बतौर पत्नी शामिल किया। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ 2 साल में ही दम तोड़ गया। इसके बाद साल 2016 में करण ने बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री बिपाशा बसु संग ब्याह रचा लिया। दोनों की मुलाकात फिल्म अलोन (2015) में हुई थी।