जो लोग सर्दियों में ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में हीटर, ब्लोअर जलाकर सोते हैं, उन्हें अक्सर सिरदर्द, चक्कर आना, सांस फूलने जैसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए हमेशा कोशिश करें कि कमरे में वेंटिलेशन बना रहें। इसके अलावा कोशिश करें कि हमेशा बंद कमरों में ही हीटर चलाया जाए।
ठंड के मौसम में शारीरिक गतिविधियां पहले ही सुस्त रहती हैं।चिकित्सकों के अनुसार सर्दियों में बुजुर्गों की आंते आसानी से सिकुड़ जाती है।सर्दी का हमला दिल और दिमाग के साथ ही गुर्दे और लीवर पर भी होने लगता है।ऐसे में तला, भुना, मसालेदार खाना खाने से आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचता है।इसके कारण उल्टी और दस्त शुरू हो जाते है।यह स्थिति गुर्दों के लिए काफी गंभीर मानी जाती है।