अद्धयात्म

घर में जरुर रखें कछुआ, पैसों में होगी बरकत और दूर होंगे सभी वास्तु दोष

हर घर में कोई ना कोई वास्तु दोष अवश्य होता है, जिस से घर वालों की तरक्की या प्रगति नहीं होती है. आए दिन कोई ना कोई परेशानी रहती है. घर में रहने वालों को सुखी रखने के लिए और घर में सुख समृद्धि पाने के लिए फेंगशुई कछुए का प्रयोग करना चाहिए. आइए जानते हैं घर में कछुआ रखने के फायदोंं के बारे में…

घर में जरुर रखें कछुआ, पैसों में होगी बरकत और दूर होंगे सभी वास्तु दोषक्या है फेंगशुई कछुआ?  

कछुआ घर या व्यापार में धन लाता है. इसमें पैसे लाने की एक विलक्षण चुंबकीय शक्ति होती है. उसके मुहं में एक सिक्का होता है.कछुआ ब्रह्माण्ड की सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ होता है. इसमें एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा होती है. कछुआ जल और जमीन दोनों जगह रहता है. पृथ्वी पर अपनी पूरी कलाओं से ऊर्जा पैदा करता है. कछुआ लाने से घर, कार्यालय, फैक्ट्री, दुकान या व्यापार स्थल पर सकारात्मक ऊर्जा रहती है, जिससे सबका वास्तु दोष दूर होता है. पैसे कमाने की ताकत बढ़ती है. मानसिक तनाव दूर होता है और जल्दी-जल्दी सारे काम बनते चले जाते हैं. धन लाभ के लिए कछुए को घर फैक्ट्री और दुकान में अंदर की तरफ मुंह करके छिपाकर रखा जाता है.

कछुआ मकान के वास्तु दोष को दूर करता है-

मकान के दक्षिण मुखी या पश्चिम मुखी केंद्र में एक कछुआ रखने से वास्तु दोष दूर हो जाता है. घर के मध्य में नौ कछुआ रखने से नौ ग्रहों के बराबर ऊर्जा उत्पन्न होती है. यह घर के सारे वास्तु दोषों को दूर कर देता है और आपकी कुंडली के सारे ग्रहों को भी शुभ बनाता है.

घर के वास्तु को कछुआ द्वारा कैसे ठीक करें-

मुख्य द्वार के अंदर की तरफ कछुआ लगाएं, तो मानसिक शांति मिलती है और घर का वास्तु दोष ठीक हो जाता है. अगर आपका व्यापार कम चल रहा है या आपके ऑफिस में आपका काम ठीक नहीं चल रहा है, तो अपने ऑफिस, घर में एक-एक कछुआ रखें, जिस घर में कछुआ लगाया जाता है, उस घर में लोग जल्दी-जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं.

पढ़ाई और नौकरी में लाभ देता है कछुआ-

– अगर आपके ऑफिस में काम में मन नहीं लगता है या ऑफिस में आपको प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो ऑफिस के टेबल पर कछुआ रखने से फायदा होगा.

– जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या पढ़ाई में अच्छे नंबर नहीं आते हैं, तो स्टडी टेबल पर कछुआ रखना चाहिए.

– कछुआ रखने से पढ़ाई में मन लगता है और परीक्षाएं अच्छी जाती हैं.

Related Articles

Back to top button