मनोरंजन

Republic Day 2019- बॉलीवुड की इन फिल्मों का पाकिस्तान बना दुश्मन

आज ही के दिन भारत देश में 70 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है।जहां एक तरफ स्कूली बच्चे परेड की तैयारियां करने लगे है वही दूसरी तरफ बॉलीवुड देशभक्ति के गानों से भारतीयो में देशप्रेम जगाने में लगा है।आज हम बात कर रहे है उन बॉलीवुड फिल्मों की जिन्हें पाकिस्तान में रिलीज होने से रोका गया।

Republic Day 2019- बॉलीवुड की इन फिल्मों का पाकिस्तान बना दुश्मन एजेंट विनोद- साल 2012 में में रिलीज हुई इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट की थी फिल्म की कहानी में सीनियर पाकिस्तानी ऑफिसर्स को अफगानिस्तान में तालिबान का सपोर्ट करते हुए दिखाया गया है।जिस कारण ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई।जी हां फिल्म में सैफ अली खान, करीना कपूर थे।

भाग मिल्खा भाग- साल2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया जी हां बता दें दरअसल ये फिल्म फिल्म इंडियन एथलीट ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह पर आधारित थी।फिल्म के एक सीन में दिखाया गया कि कैसे भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान मिल्खा के फैमिली मेंबर्स की हत्या कर दी जाती है। फिल्म में मिल्खा का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था हालांकि कई समझाईशो के बाद फिल्म से बैन हटा दिया गया था।

एक था टाइगर – इस लिस्ट में सलमान खान की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर भी शामिल है। इस फिल्म में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के जाससों में प्यार हो जाता है। आपको बता दें इसी कारण पाकिस्तान ने इस फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई थी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना मुख्य रोल में थी।

टाइगर जिंदा है  साल 2017 मे रिलीज हुई ये फिल्म सलमान की फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल थी आपको बता दें फिल्म में भारत की खुफिया एजेंसी Raw पर बनी ये फिल्म पाकिस्तान को पसंद नहीं आई इसी कारण पाकिस्तानी सिक्युरिटी एजेंसी और इंडिया के बीच विवाद के चलते पाकिस्तान सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया  था।इसके अलावा फिल्म के एक सीन में नेशनल इंटरेस्ट के अगेंस्ट कुछ दिखाया गया था जिससे फिल्म बैन हुई।

दंगल- इस लिस्ट से आमिर खान भी नहीं बच पाए दरअसल साल 2012 में ही आमिर की इस फिल्म को रिलीज किया जाना था।लेकिन उस समय पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने आमिर के सामने रख दी एक शर्त थी उनका कहना था कि फिल्म में जो भारत का राष्ट्रगान जन गण मन बज रहा है वो हटा दिया जाए। आमिर खान ने कहा नहीं हटाएंगे। इसके  बाद आमिर ने खुद ही फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज ना करने की बात कही थी।जिसके कारण आमिर को कुल 20 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था लेकिन फिल्म ने भारत में धमाका कर दिया था।

Related Articles

Back to top button