घर पर ऐसे बनाये नॉन वेज स्नैक्स, चिकन कीमा इडली
आवश्यक सामग्री
-
- एक कप चिकन (कद्दूकस किया हुआ)
-
- एक बड़ी कटोरी इडली का घोल
-
- एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
-
- एक चौथाई कप धनिया पत्ती
-
- एक छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
-
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- नमक स्वादानुसार
-
- एक छोटा चम्मच गरम मसाला
-
- एक छोटा चम्मच हल्दी
-
- पानी जरूरत के अनुसार
विधि
– सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही इसमें प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
– लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला और नमक मिलाएं.
– अब इसमें चिकन डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
– आधे से एक कप के बराबर पानी डालकर इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर पकने दें.
– तय समय के बाद धनिया पत्ती मिलाकर एक और बार चला लें और आंच बंद कर दें.
– अब इडली के सांचे पर तेल लगाकर थोड़ा-थोड़ा बैटर डालें.
– इसके ऊपर कीमा मिश्रण रखकर ऊपर से दोबारा थोड़ा बैटर डालें.
– तेज आंच पर एक प्रेशर कूकर में दो गिलास पानी डालें.
– फिर कूकर में इडली का सांचा रख दें और 8 से 10 मिनट तक ढक्कन बंद कर बिना सीटी के पकाएं.
– तय समय के बाद कूकर का ढक्कन खोलकर इडली का सांचा निकाल लें.
– अब सभी इडलियों को चाकू की मदद से निकालकर एक प्लेट में रख लें.