टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

केतन के छह गोल, यूपी ने राजस्थान को 12-0 से रौंदा

लखनऊ। फारवर्ड केतन कुशवाहा (छह गोल) के उम्दा स्टिक वर्क की सहायता से मेजबान यूपी ग्रेस ने 30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में शानदार जीत से शुरूआत की। पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में इस मैच में मेजबान यूपी ने खिलाड़ियों  के ताबड़तोड़ गोलों की सहायता से राजस्थान को 12-0 से रौंद दिया। इस मैच में मेजबान खिलाड़ियों के आक्रामक अंदाज के आगे राजस्थान के खिलाड़ी जरा भी प्रतिरोध नहीं कर सके और पूरे मैच में रक्षात्मक खेलते नजर आए।
30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट
पूल ए के इस मुकाबले में मैच में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन शुरूआती दो गोल खाने के बाद दबाव में आई राजस्थान की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। यूपी के लिए छठें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर केतन कुशवाहा ने टीम का खाता खोला। इसके बाद सुनील पाल ने 11वें मिनट में मैदानी गोल किया। इसके बाद यूपी के खिलाड़ियों ने राजस्थान के डिफेंस को भेदते हुए गोल दागते हुए टीम को पहले हॉफ में 6-0 से बढ़त दिला दी।
राजस्थान को 12-0 से रौंदा, करनाल हॉकी अकादमी, मोहाली और सदर्न हॉकी भी जीते 
यूपी से केतन कुशवाहा (पेनाल्टी कार्नर-छठां मिनट और मैदानी गोल-27वां, 29वां, 34वां, 37वां, 45वां मिनट) ने छह गोल किए जबकि कप्तान आलोक मिश्रा (14वां, 28वां व 36वां मिनट) ने तीन गोल, राहुल यादव (42वां व 51वां मिनट) ने दो गोल व सुनील पाल (11वां मिनट) ने एक गोल किया। आज खेले गए अन्य मैचो में पूल डी में करनाल हॉकी अकादमी ने चीमा हॉकी अकादमी को 3-1 से, मोहाली (पंजाब) ने असम को 7-0 से और सदर्न हॉकी (तमिलनाडु) ने बिहार को 9-0 से हराया।
इससे पूर्व उद्घाटन ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी दानिश मुज्तबा ने किया। इस अवसर पर शहीद के एल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एसके गर्ग, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह, ओलंपियन सुजीत कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
कल के मैचः-
नीलगिरी ऊंटी बनाम असम (11 बजे)
शाहाबाद (हरियाणा) बनाम बिहार (12.30 बजे)
राजस्थान बनाम तमिलनाडु हॉकी (2.00 बजे)
चीमा अकादमी बनाम पं. बंगाल (3.30 बजे)

Related Articles

Back to top button