टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
कूच बिहार ट्रॉफी : उत्तराखंड को मात देकर यूपी सेमीफाइनल में


दूसरे दिन ही मेजबान ने उत्तराखंड को एक पारी और 85 रन से दी मात
यूपी के इस स्कोर में समीर ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाये। इस पारी के दौैरान समीर ने 163 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के जड़े। वही निचले क्रम बल्लेबाज मोहित ने समीर का अच्छा समीर रिजवी का अच्छा साथ देते हुए 63 गेंदों पर 58 रन की पारी खेलकर यूपी को मजबूती प्रदान की। उन्होंने इस पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का जड़ा। उत्तराखंड की तरफ से एस जुयेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये। इसके बाद उत्तराखंड की दूसरी पारी एक बार फिर बेहद खराब रही और यूपी के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिये हैं। उत्तराखंड की पूरी टीम 86 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। यूपी की तरफ से शिवम शर्मा ने चार जबकि प्रियांक तिवारी ने तीन विकेट चटकाये। इस तरह से यूपी ने यह मुकाबला एक पारी और 85 रन से जीतकर सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।