रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन 39 रन के स्कोर पर धवन (28) आउट हो गए। इसके बाद रोहित ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। रोहित ने इस मैच में 77 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली और रोहित के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे वन-डे में भी रोहित ने 87 रन की शानदार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया था।
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 94 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पहले मैच में विराट अर्धशतक से चूक गए थे। उन्होंने दूसरे वन-डे में 43 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पंच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। इसके अलावा कार्तिक ने विकेट के पीछे चार शानदार कैच भी लपके। इस दौरान उन्होंने गप्टिल, टेलर निकोलस और सेंटनर का कैच लपककर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
मोहम्मद शमी
पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें पहले वन-डे में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया। कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने नेपियर वन-डे में 3 विकेट झटके थे। और इस मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 41 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके लिए उन्होंने आज भी मैन ऑफ द मैच चुना गया था। तीन मैचों में उन्होंने दो बार मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हार्दिक पांड्या
विवाद के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या ने तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 45 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बेहतरीन कैच लपका, जिसकी चर्चा चहुं ओर की जा रही है।