अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने लांच किए ऐसे कपड़े, भूख लगने पर ले सकते हैं स्वाद

परमाणु परीक्षण और तबाही मचाने की खबरों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले किम जोंग-उन इन दोनों किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रहे है। बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने खाने योग्य कपड़े लांच किए है। फ्लैनलेट फैब्रिक्स से बनाए गए इन कपड़ों को किम क्लोदिंग रिसर्च सेंटर में बनाया गया है। आयरन, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फैब्रिक प्रोटीन और फ्रूट जूस से बने इन कपड़ों को भूखमरी के हालत में खाया भी जा सकता है।

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने लांच किए ऐसे कपड़े, भूख लगने पर ले सकते हैं स्वाद

ब्रांड के तहत एडवेंचर स्पोर्ट्स, तैराकी, हाइकिंग और फैशन प्रोडक्ट्स से जुड़े कपड़े लांच किए गए हैं। किम ने इन कपड़ों को स्मार्ट क्लोदिंग की संज्ञा दी है मगर जानकार इन्हें अमेरिकी कंपनियों की नकल बता रहे हैं। कपड़ों में पुरुषों के लिए जैकेट्स और महिलाओं के लिए शनैल कंपनी के डिजाइनर कपड़ों की नकल शामिल हैं। इसके अलावा हैंडबैग्स को गुची कंपनी की नकल बताया जा रहा है। महिलाओं के लिए लांच किए गए कपड़े चीन में 1990 के दौर में पहने जाने वाले कपड़ों की तरह है मगर यही उत्तर कोरिया में मौजूदा फैशन है। इसके अलावा पुरुषों के लिए लांच हुआ बैग भी खासा लोकप्रिय हो गया है।

Related Articles

Back to top button