टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
केतन के उम्दा स्टिक वर्क से यूपी अंतिम आठ में
लखनऊ। मेजबान यूपी ग्रेस, नीलगिरि ऊंटी, करनाल, शाहाबाद (हरियाणा), चीमा अकादमी ने 30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में बुधवार को खत्म हुए लीग दौर के मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट
पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में यूपी ने आज कप्तान केतन कुशवाहा की हैट-ट्रिक सहित कुल पांच गोल के चलते अपने अंतिम लीग मैच में तमिलनाडु को 11-0 से रौंद दिया। अन्य मैचों में नीलगिरि ऊंटी ने मोहाली को 2-1 से, शाहाबाद (हरियाणा) ने सर्दन हॉकी तमिलनाडु को 3-0 से और करनाल ने पश्चिम बंगाल को 5-0 से हराया। चीमा अकादमी पंजाब और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रा रहा।
नीलगिरि ऊंटी, शाहाबाद (हरियाणा), करनाल जीते, चीमा अकादमी पंजाब-पश्चिम बंगाल के बीच मैच ड्रा
दिन के पहले मुकाबले में मेजबान यूपी ग्रेस ने तमिलनाडु हॉकी को 11-0 से रौंद दिया। मैच में यूपी के कप्तान केतन कुशवाहा की स्टिक के जादू के आगे विपक्षी टीम लाचार हो गई। यूपी के सुनील पाल ने तीसरे ही मिनट में मैदानी गोल कर टीम का खाता खोल दिया। अगले ही मिनट में केतन ने पेनान्टी कॉर्नर को गोल में बदला फिर नौवें मिनट में राहुल यादव ने जबकि 17वें और 21वें मिनट में आलोक मिश्रा ने गोल कर यूपी को 5-0 से एकतरफा बढ़त दिलाई पहले हॉफ में इसके बाद आकाश पटेल ने गोल किया। यूपी ने पहले हॉफ में तमिलनाडु पर 6-0 से बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ में यूपी के फॉरवर्ड के दमदार प्रदर्शन के आगे विपक्षी डिफेंस चरमरा गया। मैच के 39वें मिनट में राहुल यादव ने गोल किया। इसके बाद केतन ने मैच के 41वें, 43वें और 48वें मिनट में गोल कर हैट-ट्रिक पूरी की और यूपी को मुकाबले में 10-0 से आगे कर दिया। मैच का अंतिम गोल केतन ने 50वें मिनट में किया।
आज के क्वार्टर फाइनल मैचः
1. राजस्थान बनाम करनाल (सुबह 10.30 बजे)
2. शाहाबाद (हरियाणा) बनाम मोहाली (दोपहर 12 बजे)
3. सदर्न हॉकी तमिलनाडु बनाम नीलगिरि ऊंटी (दोपहर 1.30 बजे)
4. यूपी ग्रेस बनाम चीमा अकादमी (दोपहर 3 बजे)