टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
यूपी कलारी पट्टू टीम बेंगलुरू के लिए रवाना
लखनऊ। आगामी एक से तीन फरवरी तक बेंगलूरू के कोरमंगला स्टेडियम में हो रही स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारी पट्टू की 11वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूपी की टीम का चयन सेंट जोजफ इण्टर कालेज, बालागंज में हुई प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने किया जबकि समापन सेंट जोजफ इंटर कालेज के निदेशक राजेश अग्रवाल ने किया। समापन के अवसर पर अनुराग मिश्रा, राजेश अग्रवाल व प्रवीन गर्ग ने खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट दिए। एसाोसिएशन की प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन उपाध्यक्ष गौरव सिंह चौहान टीम मैनेजर के रूप में टीम के साथ जायेंगे।
चयनित खिलाड़ी निम्न हैः-
जूनियर वर्गः स्वर्ण-जुनैद, रजत-शशांक यादव, कांस्य-शिवम (सभी 50 किग्रा) स्वर्ण-राजू सिंह यादव (60 किग्रा), रजत-अमन जायसवाल (60 किग्रा), कांस्य-नितेश यादव (60 किग्रा), स्वर्ण-पवन सिंह (70 किग्रा), रजत-शुभम सिंह (70 किग्रा), कांस्य-संजीत कुमार (70 किग्रा), स्वर्ण-प्रभाकर मौर्य (70 किग्रा), स्वर्ण-अरून प्रताप चौहान (70 किग्रा), रजत-निकुंज राणा, कांस्य-मो.जुनैद,
सीनियर वर्गः स्वर्ण-सरताज अली, रजत-वसीम अहमद, आलोक कुमार (सभी 60 किग्रा), स्वर्ण-शुुभम सिंह, रजत-ओम प्रकाश, कांस्य-विजेन्द्र प्रसाद (सभी 70 किग्रा), स्वर्ण-आलोक कुमार (70 किग्रा),
मेपयत्तुः आलोक कुमार, नितेश सिंह, अभिनव चौधरी, दिनेश यादव।