अपराध

फेसबुक पर पहले दोस्ती और फिर खौफनाक धोखा

faceउज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती के बाद मोहब्बत की और फिर उसे खौफनाक धोखा दिया।जानकारी के मुताबिक गुजरात के बडौदा की रहने वाली महिला (27) से राहुल नाम के आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने के बाद उसे बडौदा से रतलाम बुलाया और उसके बाद इन्दौर के पास पीथमपुर की एक लॉज में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में कल रात भटपचलाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को पीथमपुर थाना भेज दिया है। आरोपी भटपचलाना के निवासी हैं और घटनास्थल पीथमपुर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल ने 13 से 16 जून के बीच लॉज में महिला के साथ दुष्कर्म किया और अन्य आरोपियों रमेश, राधा, अर्जुन, कैलाश और गोली ने उसका इस अपराध में साथ दिया। वारदात के संबंध में 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button