कुणाल भी बनना चाहते हैं किसर सीरियल

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू भी इमरान हाशमी की तरह सीरियल किसर बनना चाहते हैं। इमरान हाशमी पर सीरियल किसर का ऐसा ठप्पा लगा है, कि अब वह कितनी भी कोशिश कर लें, उनकी यह इमेज उनका पीछा नहीं छोड़ रही। कुणाल खेमू भी सीरियल किसर का तमगा हासिल करना चाहते हैं। बताया जाता है कि कुणाल खेमू ने अपनी आने वाली फिल्म भाग जॉनी में 20 चुंबन दृश्य दिए हैं। इस फिल्म में उनकी हीरोइन हैं मंदाना करीमी। शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कुणाल ने मंदाना के साथ कई रोमांटिक सीन किए हैं। फिल्म में मंदाना के साथ उनके 20 किसिंग सीन भी हैं।कुणाल का मानना है कि भाग जॉनी की रिलीज के बाद उनकी इमेज भी इमरान हाश्मी की तरह सीरियल किसर की बन सकती है। भाग जॉनी से कुणाल बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं । कुणाल को लगता है कि इस फिल्म से उनकी सफल वापसी होगी। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कुणाल की आखिरी फिल्म गो गोवा गॉन प्रदर्शित हुयी थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही।