ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मणिकर्णिका ने शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 18.10 करोड़, रविवार को 15.70 करोड़, सोमवार को 5.10 करोड़, मंगलवार को 4.75 करोड़, बुधवार को 4.50 करोड़ जुटाने में कामयाब रही। कुल मिलाकर फिल्म ने 56.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हिन्दी के अलावा फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है।
125 करोड़ में बनी मणिकर्णिका देशभर में 3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। वहीं विदेशों में इसे 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, जीशान अयूब और जीशू सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।
नवाजुद्दीन स्टारर ठाकरे को क्रिटिक्स और दर्शकों के मिले जुले रिएक्शन मिले। वेबसाइट कोईमोई (Koimoi) के मुताबिक, फिल्म के हिन्दी और मराठी वर्जन ने 28.40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ‘ठाकरे’ फिल्म का बजट 20 करोड़ है। वहीं प्रमोशन पर करीब 5-7 करोड़ रुपये खर्च किए गए। फिल्म 1,300 सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म में अमृता राव और सुधीर मिश्रा की मुख्य भूमिका है। पार्टी सांसद संजय राउत की लिखी फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है।
नवाजुद्दीन फिलहाल नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से समय निकालकर नवाजुद्दीन ने सेट पर ही सफलता का जश्न मनाया। नवाजुद्दीन ने सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें सेक्रेड गेम्स के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं।