तिहाड़ जेल में चोरी छिपे सामान पहुंचाने पर चार कर्मी बर्खास्त
नयी दिल्ली (एजेंसी)। जेल के अंदर प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी में तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक सहायक जेल अधीक्षक और तीन वार्डरों को आज बर्खास्त कर दिया। प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। अतिरिक्त महानिरीक्षक और तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश प्रसाद ने बताया महानिदेशक (जेल) आलोक कुमार वर्मा ने सहायक जेल अधीक्षक विनय प्रकाश और वार्डर अजय, राजू पांडेय तथा राकेश को जेल के अंदर प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी की घटना में कथित भूमिका के लिए बर्खास्त कर दिया। यह घटना 1 और 2 सितंबर की मध्य रात्रि को हुई थी। इन लोगों को एक घटना में लिप्त पाया गया जिसमें मोबाइल फोन, चार्जर और तंबाकू रखा हुआ एक पैकेट एक वार्डर ने जेल की चहरदीवारी के बाहर से जेल के अंदर फेंका था। एआईजी के अनुसार, वार्डर अजय को सीसीटीवी कैमरे में पैकेट फेंकते हुए पाया गया। बाद में रिकॉर्डिंग मिटा दी गई ताकि कोई सबूत न रहे। विनय प्रकाश, राजू पांडेय और राकेश को अजय की मदद करते हुए पाया गया।