लखनऊ। मैन ऑफ द मैच तेजस्व राज (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद यूपी रणजी टीम के कप्तान अक्शदीप नाथ और राहुल रावत के बीच तीसरे विकेट के लिए हुए 98 रन की साझेदारी से एलडीए कोचिंग सेंटर ने सुबोध श्रीवास्तव मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को हुए मैच में साउंड इमेजेस को चार विकेट से हराया।
सुबोध श्रीवास्तव मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट
एलडीए स्टेडियम पर साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 172 रन बनाए। अभिषेक यादव ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि राहुल राय ने 38 और सिद्धार्थ दास ने 20 रन बनाए। एलडीए कोचिंग से तेजस्व राज ने आठ ओवर में 46 रन देकर विपक्षी टीम के पांच विकेट चटकाए। मनीष शर्मा ने तीन विकेट लिए। जवाब में एलडीए कोचिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्शदीप नाथ (55 रन, 40 गेंद, आठ चौके, दो चौके) के अर्धशतक और राहुल रावत (44 रन, 47 गेंद, सात चौके) और मनोज सिंह (नाबाद 32 रन, 32 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) की उम्दा पारी की सहायता से 27.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। साउंड इमेजेस से सोनू सिंह ने चार विकेट चटकाए।