टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
केतन, आलोक और सिद्धांत की स्टिक के जादू से यूपी सेमीफाइनल में
लखनऊ। आलोक मिश्रा (चार गोल) के साथ कप्तान केतन कुशवाहा और सिद्धांत रावत (तीन-तीन गोल) की सहायता से मेजबान यूपी ग्रेस ने गुरूवार को शहीद डॉ. केएल गर्ग केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में चीमा अकादमी पंजाब को 14-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ यूपी इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड 29वीं बार खिताब जीतने से सिर्फ दो जीत दूर है। इसी के साथ अन्य क्वार्टर फाइनल में नीलगिरि ऊंटी और शाहाबाद (हरियाणा) नेे शूटआउट में जीत दर्ज की। वहीं करनाल में भी अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।
30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट
पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में पहले क्वॉर्टरफाइनल में यूपी ग्रेस ने चीमा अकादमी को 14-1 से रौंद दिया। यूपी के कप्तान केतन ने अपनी स्टिक का जादू इस मैच में भी दिखाते हुए तीन गोल दागे। वहीं आलोक मिश्रा ने चार और सिद्धांत ने तीन गोल किए। मैच में चौथ मिनट में आलोक मिश्रा ने फील्ड गोल किया जिसके दो मिनट बाद सिद्धांत ने गोल किया। वहीं नौंवे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ केतन कुशवाहा ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। यूपी ने पहले हॉपफ में 8-0 से बढ़त बना ली। यूपी ग्रेस के खिलाड़ियों ने दूसरे हॉफ में भी छह गोल दागे। आलोक मिश्रा ने मैच के 29वें, 53वें और 60वें मिनट में गोल किए। केतन ने 16वें और 56वें मिनट में जबकि सिद्धांत ने 12वें और 14वें मिनट में गोल दागे। यूपी के लिए आकाश पटेल, विकास गुप्ता, धीरज पाल और राहुल यादव ने एक-एक गोल किया। विपक्षी टीम से एकमात्र गोल उदयबीर सिंह ने किया।
शाहाबाद (हरियाणा), करनाल और नीलगिरि ऊंटी भी सेमीफाइनल में
दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में शूटआउट तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में शाहाबाद (हरियाणा) ने मोहाली को 6-5 से मात दी। निर्धारित समय में दोनो टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। परिणाम के लिए रेफरी ने शूटआउट का सहारा लिया। तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में नीलगिरि ऊंटी ने शूटआउट में सर्दन हॉकी अकादमी तमिलनाडु को शूटआउट में 6-4 से हराया। निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। चौथे क्वॉर्टर फाइनल में करनाल ने राजस्थान को 5-0 से हराया।
आज के मैचः-
पहला सेमीफाइनलः शाहाबाद (हरियाणा) बनाम नीलगिरि ऊंटी (दोपहर 1ः30 बजे)
दूसरा सेमीफाइनलः यूपी ग्रेस बनाम करनाल (दोपहर 3ः00 बजे)