टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
फिटनेस और सेहत के लिए तीन फ़रवरी को दौड़ेगा लखनऊ


यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन व मुख्य प्रायोजक एचसीएल के सहयोग से होने वाली 2.2 लाख की इनामी राशि वाली इस प्राइजमनी हॉफ मैराथन में इस बार लगभग 5000 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। पिछली बार की तरह इस बार भी आकर्षण का मुख्य केंद्र महिलाओं की ट्रेडीशनल पांच किमी.की दौड़ होगी जिसमें महिलाएं साड़ी व सलवार सूट पहन कर दौड़ेंगी।
एचसीएल लखनऊ सिटी हॉफ मैराथन के चौथे संस्करण का होगा आयोजन
इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि यह दौड़ चार वर्गाे में होगी जिसमें 21 किमी.की मुख्य दौड़ होगी। इसके अलावा 10 किमी स्पीड चैलेंज, पांच किमी ज्वाय ऑफ रन किमी व पांच किमी.महिला ट्रेडिशनल वाक होगी।
उन्होंने बताया कि यह हॉफ मैराथन लोगों के लिए अपने तरह का एक अनोखा अवसर होगा जिसमें वे फिट एवं सेहतमंद जीवनशैली के व्यक्तिगत फायदों को पहचान सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार भी हॉफ मैराथन में हमारे लगभग 1000 कर्मी हिस्सा लेेंगे। उन्होंने बताया कि हम हर श्रेणी में शीर्ष पांच धावकों को पुरस्कृत करेंगे जबकि सभी प्रतिभागियों को मेडल भी दिए जाएंगे।उत्तर प्रदेश के पहले अल्ट्रामैन और दो बार के आयरनमैन ट्राईएथलीट अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यह दौड़ 1090 चौराहा से शुरू होगी और विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस 1090 चौराहे पर ही खत्म होगी।
लगातार दूसरी बार साड़ी व सलवार सूट पहनकर हिस्सा लेंगी महिलाएं
सेहत के प्रति जागरूक महिलाएं सुबह कई दिक्कतों के चलते मन मसोस कर रह जाती है। कई महिलाएं दौड़ के परिधानों में आरामदायक नहीं महसूस करती है। इसको देखते हुए आयोजकों ने पिछली बार की तरह इस बार भी पांच किमी.की एक विशेष दौड़ रखी है जिसमें महिलाएं परागत परिधान साड़ी व सलवार सूट पहन कर दौड़ेंगी।