स्पोर्ट्स
दर्दनाक हादसा, कमिंस की खतरनाक बाउंसर पर धराशायी हुए करुणारत्ने
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/crickert.jpg)
कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर अनहोनी टल गई। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने चोटिल हो गए।
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को दिमुथ करुणारत्ने को पैट कमिंस की एक गेंद हैलमेट के पीछे जा लगी। ये चोट इतनी जबरदस्त थी कि करुणारत्ने गेंद लगते ही मैदान पर गिर पड़े।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/crickert.jpg)
घटना पहली पारी के 31वें ओवर के दौरान हुई। कमिंस श्रीलंका की पहली पारी के 31वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक गेंद 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी ये गेंद सीधे जाकर करुणारत्ने के हेलमेट पर लगी।
इसके बाद आनन-फानन में मैदान पर स्ट्रेचर पहुंचा। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर रिचर्ड शॉ भी मैदान पर पहुंचे। मैदान के बाहर मौजूद एम्बुलेंस ने क्रिकेटर को पास के अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया कि करुणारत्ने की हालत ठीक है।
जिस समय खब्बू बल्लेबाज करुणारत्ने को चोट लगी, उस वक्त वे 85 गेंद पर 46 रन बना चुके थे। अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए। कमिंस पहली पारी का 31वां ओवर फेंक रहे थे। इस दौरान उन्होंने 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बाउंसर फेंकी, जिसे करुणारत्ने खेल नहीं सके।