अगर आपकी दोस्त रेड रोज नहीं ले रही है तो आप उसे पीला गुलाब दे सकते हैं। प्यार के चक्कर में अपनी दोस्ती को खराब न करें। अगर आपकी दोस्त रेड रोज ले लेती है तो समझिए आपकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई है। ऐसे में उसे अगले ही दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज कर दें।
आप अपनी दोस्त को फोन या मैसेज से प्रपोज करने की जगह उससे मिलकर प्रपोज करें। अगर आपका प्रपोजल स्वीकार न हो तो आप अपने व्यवहार में कोई तब्दीली न करें। इससे आपकी दोस्ती का रिश्ता बिगड़ सकता है।
अगर आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो आप अपने प्यार के साथ डेट पर जाएं। डेटिंग से आपके और उसके बीच का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा। अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि किसी भी तरह की हड़बड़ी में न रहें। कॉन्फीडेंट दिखें और अपनी घबराहट को उस पर न झलकने दें। डेटिंग के वक्त बहुत ज्यादा और इधर-उधर की बातें न करें।
डेट पर किसी भी तरह की भावनात्मक प्रतिक्रिया देने से बचें। व्यक्तिगत सवाल-जवाब ज्यादा न करें। अपने पार्टनर के खाने और बात करने के तरीके पर कोई रोक टोक न लगाएं और न ही उसके ड्रेस को लेकर कोई कमेंट करें। अगर आपने पहली ही डेट पर अपने पार्टनर को कंट्रोल करने को कोशिश की तो आपकी पहली डेट आखिरी डेट बन सकती है।