लखनऊस्पोर्ट्स

इंडिया वोल्केनो क्रिकेट क्लब और ब्लू मून क्लब अंतिम चार में

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु सिंह ( 21/3) की धारदार गेंदबाजी के सहारे इंडिया वोल्केनो क्रिकेट क्लब ने प्रथम जीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नाटमेंट के पहले मैच में क्रिकेट बड्डीज क्लब को पांच विकेट से हरा दिया। रविवार को जानकीपुरम सहारा स्टेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में इंडिया वोल्केनो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर क्रिकेट बड्डीज क्लब को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। क्रिकेट बड्डीज ने अनिल सिंह (39) व उपेंद्र (25) की मदद से 9 विकेट खोकर 115 रन बनाये। हिमांशु सिंह ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
प्रथम जीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया वोल्केनो क्रिकेट क्लब ने हिमांशु(28), प्रदीप(33) व यश शर्मा (25) की शानदार बल्लेबाजी से 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। वही एक दूसरे मैच में ब्लू मून क्लब ने रोमांचक मैच में लेखा हेड क्वार्टर को 1 रन से हराया दिया। ब्लू मून क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाए। ब्लू मून की ओर से 43 रनों की शानदार पारी खेलने वाले पंकज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लीग मैच जीतने के बाद इंडिया वोल्केनो क्रिकेट क्लब और ब्लू मून क्लब ने सेमीफाइनल पहुंच गई। सेमीफाइनल 10 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि राम प्रकाश गुप्ता, एमके अहिरवार, दीपक मिश्रा (युवा भाजपा नेेता), विक्रम सिंह, इमरान उल हक,राघवेंद्र मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, श्रवन वर्मा, प्रदीप वर्मा, संजय सिंह, कामरान खान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button