ट्रेन में टॉयलेट करने गई थी महिला, अचानक लगी चिखने
वैसे तो आए दिन कई सारी घटनाएं होती रहती हैं, कई बार ये घटनाएं ऐसी होती हैं जिसे सुनकर बेहद ही ज्यादा हैरानी होगी। जी हां वहीं ये भी बता दें कि हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल जिस घटना की हम बात कर रहे हैं वो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में घटी जी हां ये एक ऐसा हादसा था जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो गया। आपको बताते चलें की यह हादसा मंगलवार देर शाम चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुआ।
इस घटना के बारे में बताते चलें की ये एक तब घटी जब एक महिला चारमिनार एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी, ट्रेन चलने ही वाली थी कि महिला टॉयलेट गई पर अफसोस की इस दौरान उसका पैर कमोड में फंस गया। पैर फंसते ही महिला के चीखने और चिल्लाने की आवाज आनी शरू हो गई। तभी सभी लोग एकजूट हुए और फिर तुरंत रेलवे में शिकायत की। जी हां तभी रेलवे के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमे नहीं पता कि यह महिला का पैर कमोड में कैसे फंस गया।
महिला के पैर में फंसे हुए ट्वॉयलेट सीट सहित उसे बाहर लाया गया। पर इन सबके दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी हुई थी। इस हादसे के कारण हैदराबाद से चेन्नई जाने वाली इस ट्रेन करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर ही रूकना पड़ा। महिला का पैर फंसा देख उसे निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। इसके बाद ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ ने मोर्चा संभाला लो कमोड एक हिस्सा बाहर निकल आया लेकिन पैर बाहर नहीं निकला।
इसके बाद चेन्नई सेंट्रल पर रेलवे पुलिस ने कटर लेकर आए और कमोड के हिस्से को काटकर महिला का पैर बाहर निकाला। इस तरह करीब डेढ़ घंटे तक महिला जूझती रही। इसके अलावा रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महिला घूमते-घूमते चेन्नई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के इस डिब्बे में पहुंच गई। उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से दिव्यांग नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा जिस महिला के साथ हुआ वो 40 साल की थी और तो और वो बेंजांकी भर्तमा चारमिनार एक्सप्रेस से अपने घर लौट रही थी। जैसे ही महिला ने ट्वॉयलेट यूज करने की कोशिश की तो अचानक उसका बायां पैर सीट में फंस गया। 10 मिनट तक चले ऑपरेशन में पैरामेडिक्स ने महिला के पैर से सीट को निकाल लिया। बाद में महिला को अपोलो इमरजेंसी केयर सेंटर ले जाया गया। इस घटना से ट्रेन में मौजूद सभी यात्री के अलावा रेलवे अधिकारी भी हैरान हो गए। इस महिला के ट्रेन का हर एक यात्री हैरान हो गया।