CBSE ने बच्चों के मम्मी-पापा के लिए लिखा लेटर, दी ये सलाह

15 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है. परीक्षा में कम समय बाकी रह गया है. जहां बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों टेंशन में रहते हैं उतनी ही टेंशन माता-पिता को रहती है. ऐसे में सीबीएसई ने उन सभी छात्रों के अभिभावकों के लिए लेटर जारी किया है जो बोर्ड परीक्षा 2019 में उपस्थित होंगे. इस लेटर में न सिर्फ महत्वपूर्ण निर्देश बल्कि एक मजबूत संदेश भी दिया गया है. आइए जानते हैं लेटर में क्या लिखा है.
माता-पिता बच्चों को करें सपोर्ट
बोर्ड परीक्षा से पहले सीबीएसई की ओर से जारी किए हुए इस लेटर में लिखा है कि माता-पिता अपने बच्चों का समर्थन करें. साथ ही वह अपने बच्चों का बताएं कि वह उन पर कितना गर्व महसूस करते हैं. लेटर में लिखा है कि बच्चे के अंदर विश्वास जगाएं और उन्हें प्रेरित करें. वहीं माता-पिता को अपने बच्चों की क्षमता के बारे में पता होना चाहिए और उनकी चॉइस पर पूरा विश्वास रखना चाहिए, ताकि जो बच्चे करना चाहते हैं वह कर सके और अपने सपनों को जी सकें.
यहां पढ़ें- सीबीएसई का पूरा लेटर
अफवाहों में न पड़े
अभिभावकों सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में न पड़ें. यदि ऐसी किसी भी घटना के बारे में पता चले तो माता-पिता सीधे बोर्ड की वेबसाइट parent2cbse@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.
जरूरी निर्देश
– माता-पिता से कहा गया है कि परीक्षा की शुरुआत से पहले परीक्षा केंद्र पर जाएं, ताकि आप पता लगा सके कि घर से परीक्षा केंद्र तक सफर तय करने में कितना समय लगेगा.
– किसी भी परिस्थिति में सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे सुबह 9:45 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
– छात्रों को अपने स्कूल आईडी कार्ड ले जाना होगा. साथ ही रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य है. अभिभावकों से अनुरोध है वह बच्चे को सही स्कूल यूनिफॉर्म में भेजे. इसी के साथ माता-पिता उन चीजों की लिस्ट पढ़ लें, जिसकी अनुमति परीक्षा केंद्र में ले जाने की नहीं है.
एडमिट कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश
स्कूल से एडमिट कार्ड कलेक्ट करने के बाद छात्र अच्छे से अपनी डिटेल्स सावधानीपूर्वक जांच लें. सीबीएसई एडमिट कार्ड में निम्नलिखित शामिल होंगी.
– स्कूल प्रिंसिपल के सिग्नेचर
– विषयों के नाम कोड के साथ लिखे होंगे.
– छात्र के सिग्नेचर
– छात्र की फोटो
– छात्र की पर्सनल जानकारी