जीवनशैली

Valentine Week: जानिए- किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

Valentine Week Days List 2019: वेलेंटाइन डे एक ऐसा दिन है, जो पूरी तरह से प्यार और प्यार करने वालों को समर्पित है. हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है. वेलेंटाइन डे का जश्न पूरे हफ्ते चलता है, जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग डे मनाए जाते हैं. युवाओं को इस दिन का खासतौर पर इंतजार रहता है. पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. अपने पार्टनर को गिफ्ट्स, कार्ड, चॉकलेट देकर उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं. वेलेंटाइन वीक का जश्न 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से शुरू हो जाता है और 14 फरवरी तक चलता है. आइए आपको बताते हैं वेलेंटाइन डे से पहले और बाद में किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है.Valentine Week: जानिए- किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

तारीख     डे सेलिब्रेशन
 7 फरवरी 2019  रोज डे (Rose Day)
 8 फरवरी 2019  प्रपोज डे (Propose Day)
 9 फरवरी 2019  चॉकलेट डे (Chocolate Day)
10 फरवरी 2019  टेडी डे (Teddy Day)
11 फरवरी 2019  प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 फरवरी 2019  हग डे (Hug Day)
13 फरवरी 2019  किस डे  (Kiss Day)
14 फरवरी 2019  वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day)

14 फरवरी के बाद मनाए जाते हैं ये दिन- कम ही लोग जानते हैं कि वेलेंटाइन डे के बाद भी कुछ खास डे सेलिब्रेट किए जाते हैं.

          तारीख      डे सेलिब्रेशन
 15 फरवरी 2019  स्लैप डे (Slap Day)
 16 फरवरी 2019  किक डे  (Kick Day)
 17 फरवरी 2019  परफ्यूम डे (Perfume Day)
 18 फरवरी 2019  फ्लर्ट डे (Flirt Day)
 19 फरवरी 2019  कंफेशन डे (Confession Day)
 20 फरवरी 2019  मिसिंग डे  (Missing Day)
 21 फरवरी 2019  ब्रेकअप डे (Break Up Day)

Related Articles

Back to top button