टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वन-डे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा अंबाति रायुडू ने भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। इसके बावजदू महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करें।
सुनील गावस्कर ने एक हालिया बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में पंत को चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। यदि गावस्कर के इस बयान को गंभीरता से लिया जाता है तो धोनी या रायुडू में से किसी एक की पोजीशन छिन सकती है।
गौरतलब है कि लंबे समय तक प्रयोग के बाद आखिरकार चार नंबर का स्थान अंबाती रायडू को दिया गया है। वहीं पांच नंबर पर फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी का कब्जा है। ऐसे में गावस्कर का बयान भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बड़े फेरबदल की मांग करता है।
गावस्कर ने आगे कहा, ‘ऋषभ पंत शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का फैक्टर पैदा करता है। इसलिए वो मेरी पहली पसंद है। दूसरा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे या पांचवें पायदान पर खेलने से ही युवा खिलाड़ी की प्रतिभा का असल में अंदाजा लगाया जा सकेगा। गावस्कर ने ये भी कहा था कि वो दिनेश कार्तिक को रिजर्स सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल करना चाहते हैं।’
गावस्कर ने कहा कि विजय शंकर या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को ही विश्व में मौका मिल पाएगा। उन्होंने कहा, ‘विजय शंकर और रविंद्र जडेजा के बीच सीरीज में खेलने को लेकर बड़ी जंग देखे को मिल सकती है।’ गेंदबाजी में उनकी पहली पसंद कुलदीप-युजवेंद्र हैं।
गेंदबाजी क्रम की बात करते हुए गावस्कर ने दोनों स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को इंग्लैंड ले जाने की बात कही। गावस्कर ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ विश्व कप में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी को चुना।