लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रांजल पाण्डेय (तीन विकेट, 26 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से नेशनल यंगस्टर क्लब ने द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट लीग में मंगलवार को हुए मैच में यूथ क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए। आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ क्रिकेट अकादमी 27 ओवर में 117 रन ही बना सकी। टीम से सौरभ सिंह (29), मुबब्सिर इस्लाम (20) और रनवीर सिंह (17) ही टिक कर खेल सके।
द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट लीग
नेशनल यंगस्टर क्लब से आजाद मिश्रा ने पांच ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 21 रन देकर चार और प्रांजल पाण्डेय ने सात ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। विनय, अंजनी तिवारी व प्रतीक गुप्ता को एक-एक विकेट मिला। जवाब में नेशनल यंगस्टर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रांजल पाण्डेय (26) व जितेंद्र यादव (15) ने 34.1 ओवर में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। हालांकि नेशनल यंगस्टर के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रतीक गुप्ता, प्रज्जवल साहू व अंजनी तिवारी (सभी 13-13 रन) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। यूथ अकादमी से प्रियश त्रिपाठी ने 13 रन और सौरभ सिंह ने 13 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। शिवम जायसवाल को एक विकेट मिला।
प्रथम अंडर-14 न्यू ईयर क्रिकेट सीरीजः केडी सिंह ट्रेनीज की जीत में अजय के पांच विकेट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अजय कुमार (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सहारे केडी सिंह ट्रेनीज ने प्रथम अंडर-14 न्यू ईयर क्रिकेट सीरीज के मैच में डैब्बल इंटर स्कूल को सात विकेट से हराया।
केजीएमयू मैदान पर निर्धारित 40 ओवर के मैच में डैब्बल इंटर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयांश गुप्ता (28), प्रज्जवल (16) व अतुल यादव (नाबाद 14) की पारियों से 34.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। केडी सिंह टेªनीज से अजय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए। विकास प्रजापति, अली आबिदी, सलमान खान व राजवर्द्धन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में केडी सिंह ट्रेनीज ने सिद्धार्थ जी (नाबाद 42 रन, 29 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), मो.जैद (37 रन, 64 गेंद, पांच चौके) और अंशुल वर्मा (20) की पारियों से 25.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 138 रनों का लक्ष्य पा लिया।