टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

जनार्दन और अरुण की गेंदबाजी से इंडियन इलेवन को मिली जीत

जनार्दन सिंह

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जनार्दन सिंह (13 रन पर चार विकेट) और अरुण कुमार (16 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से इंडियन इलेवन ने बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से मात दी।
जयपुरिया खेल मैदान पर यूनिटी अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 99 रन बना। विकेटों के पतझड़ के बीच अमान रिजवी (44) ने उपयोगी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जनार्दन सिंह ने 4 और अरुण कुमार ने 3 विकेट चटकाए। मसूद उल हसन और गौरांग मणि त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिला। जवाब में इंडियन इलेवन ने 21.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। उमाकांत ने 28 गेंदों में दो चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। कान्हा श्रीवास्तव ने 15, अंजनी सूर्यवंशी ने 25, अरुण कुमार ने 14 और गौरांग मणि त्रिपाठी ने 10 रन जोड़े। यूनिटी से अमान रिजवी ने 2 विकेट चटकाए।

ऑल इंडिया सुभाष मेमोरियल क्रिकेटः सीएएल की छह विकेट से करारी हार
सोनभद्र। मैन ऑफ द मैच अभिषेक पाठक (4 विकेट, 79) के हरपफनमौला प्रदर्शन से  आरडीसीए रेवा ने 25वीं ऑल इंडिया सुभाष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) को छह विकेट से मात दी। नार्थ कोल फील्ड सोनभद्र के बीना स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएएल पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 36 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट हो गई।
राहुल रावत ने नाबाद 43 रन, शिवम पाण्डेय ने 37 और प्रभनूर सिंह ने 30 रन जोड़े। हालांकि इनके आउट होने के बाद सीएएल की टीम लड़खड़ा गई और टीम के अंतिम छह विकेट 171 रन के स्कोर पर केवल तीन रन के अंतराल पर गिर गए। आरडीसीए से अभिषेक पाठक ने 23 देकर चार और ओमकार सिंह ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में आरडीसीए रेवा ने 30.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जी के लिए आवश्यक रन बना लिए। जीत में अभिषेक पाठक ने 79 रन, वेदांत मिश्रा ने 31 और मेहुल सिंह ने 29 रन बनाए। सीएएल से हसन अख्तर और प्रियांशु आनंद कोे दो-दो विकेट मिले।

Related Articles

Back to top button