परम्परागत अंदाज में हुआ लखनऊ पहुंची फ्रांसीसी महिला हॉकी टीम का स्वागत
लखनऊ। माथे पर तिलक लगाकर और गले में माला पहनाकर जब फ्रांस की महिला ए हॉकी टीम का स्वागत किया गया तो सभी परम्परागत भारतीय अंदाज से किए गए इस स्वागत से झूम उठी। इंडो-फ्रांस हॉकी टेस्ट सीरीज के चार मैचों के लिए फ्रांस की टीम लखनऊ पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से निकली तो उनका यह स्वागत महिला हॉकी टीम खिलाडिय़ों ने किया। इस दौरान खेल विभाग के अधिकारी व प्रशिक्षक भी मौजूद थे। हवाई अड्डे से टीम सीधे गोमतीनगर स्थित होटल पहुंची। इसके बाद टीम ने होटल में आराम किया।
इंडो-फ्रांस हॉकी टेस्ट सीरीजः आज मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में अभ्यास को उतरेंगी दोनों टीमें
आठ फरवरी से शुरू होने वाले चार मैचों की सीरीज के इस अहम पहले मुकाबले के लिए फ्रांसीसी टीम बुधवार से गोमती नगर स्थित पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर अभ्यास करेंगी और प्रैक्टिस के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वहीं सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम पिछले दस दिन से लखनऊ में कैम्प कर रही है। वहीं फ्रांस की टीम मंगलवार को यहां पहुंची। हालांकि पहले टीम सुबह पहुंचने वाली थी लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते शाम की उड़ान से पहुंची।
आठ फरवरी को लखनऊ में होगा पहला मैच
फ्रांस की टीम बुधवार को गोमतीनगर स्थित मो. शाहिद स्टेडियम में सुबह नौ बजे से अभ्यास करेगी। वहीं भारतीय टीम भी अभ्यास करने पहुंचेगी। वहीं शाम के सत्र को लेकर यह भी संभावना बन रही है कि दोनों टीमें साझा अभ्यास करें या अभ्यास मैच खेलें। इस सीरीज में चार मैच होने है। इसमें आठ, नौ और 13 फरवरी को लखनऊ और 11 फरवरी को गोरखपुर में मैच होगा।