IPL के 4 तूफानी बल्लेबाज जो स्पिनर को देखते ही टूट पड़ते है
आईपीएल का आगाज जल्द होने वाला है सभी टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है । टी 20 लीग का इस बार 12 सत्र खेला जाना है जहां कई मुकाबले देखने को मिलेंगे । उससे पहले हम यहां आईपीएल के चार तूफानी बल्लेबाज़ों का जिक्र करने जा रहे हैं जो धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हैं। आइए जानें –
क्रिस गेल-
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल को यूनिवर्सल बॉस के नाम से जाना जाता है । गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं। क्रिस गेल अपनी पारी में अक्सर ही छक्के और चौकों की बरसात करते हैं ।हमने देखा है कि आईपीएल 2018 में भी क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करके दिखाई ।
एबी डीविलियर्स –
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा एबी डीलियर्स भी एक तूफानी बल्लेबाज़ हैं।जिन्हें क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है।
युसुफ पठान –
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान भी कम गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके ज्यादा रन बना सकते हैं ।युसफ पठान भी स्पिनर गेंदबाज़ों की काफी धुनाई करते हैं। युसुफ पठान मैदान पर आते ही स्पिनर गेंदबाज़ों को के ऊपर छक्के और चौकों की बरसात करते हैं। इनकी बल्लेबाजी़ के फैंस भी कायल हैं।
कीरोन पोलार्ड –
विंडीज का यह दिग्गज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। पोलार्ड भी एक बहुत ही ख़तरनाक बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने कई बार आईपीएल मैचों में तहलका मचाने का काम किया है । कीरोन पोलार्ड भी ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो स्पिनर के ऊपर काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। पोलार्ड स्पिन गेंदबाज़ों को देखकर टूट पड़ते हैं ।