स्पोर्ट्स

रोहित, कोहली और धोनी ने IPL में खेले है बराबर मैच, फिर भी ये है सबसे ज्यादा खतरनाक

आईपीएल 2019 का बिगुल बजने में अब बहुत कम समय रह गया है। बाकी सीजनों की भांति ही इस बार भी आईपीएल में दुगना मजा आएगा। आईपीएल के 12 सीजन में तीन दिग्गज धोनी, रोहित और कोहली पर एक बार फिर से खास नजर होगी । लीग से शुरु होने से पहले हम यहां तीन खिलाड़ियों के कुछ आंकड़ों का जिक्र करने जा रहे हैं —

रोहित, कोहली और धोनी ने IPL में खेले है बराबर मैच, फिर भी ये है सबसे ज्यादा खतरनाकमहेंद्र सिंह धोनी –

धोनी इस बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ।सीएसके आईपीएल की मौजूद चैंपियन है। महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाए तो आईपीएल उन्होंने अब तक 175 मैच खेले हैं। जिनकी 58 पारियों में 40.16 के औसत से 4016 के करीब रन बनाए हैं । धोनी के बल्ले से 20 अर्धशतक भी निकले हैं और उनका हाईस्कोर 79 रहा है।

विराट कोहली –

आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं । उन्होंने 163 मैच खेले हैं जिनकी 155 पारियां में 38.36 की औसत से 4948 रन बनाने हैं। वहीं उन्होंने 4 और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका हाई स्कोर 113 रहा है। आईपीएल में भी कोहली को रनमशीन बनते देखा गया है जहां वह तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं।

रोहित शर्मा –

हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेत हैं। जिन्होंने 173 मुकाबले खेले हैं। वहीं उन्होंने 168 पारियां में 31.87 की औसत से 4493 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से 1 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं। वहीं उनका हाईस्कोर 109 रन रहा है। रोहित शर्मा अक्सर बड़े शॉट लगाने के लिए भी आईपीएल में लोकप्रिय रहे हैं उनके बल्ले से मैदान पर कई लंबे- लंबे छक्के भी निकले हैं ।

Related Articles

Back to top button