वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मैच में 80 रन से बाजी मारी। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
दरअसल इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में यह टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहल भारत को ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में 49 रन से हराया था।
इसके बाद साल 2016 में टीम इंडिया की ब्लैक कैप्स ने ही 46 रन से मात दी थी। इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही गंवाए हैं।
भारत अब तक न्यूजीलैंड से कुल 7 टी-20 मैच हारा है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट में इतने ही मैच हारे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6/219 जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 139 रन पर ही ऑलआउट हो गई।